क्या आज के समय मे फोटोग्राफी मे करियर बनाया जा सकता है ? केसे?

आज के इस दौर मे जबकि मार्केट मे हर रोज़ नए नए केमरे आ रहे हैं और मोबाइल के केमरे भी एक से बढ़ कर एक आते जा रहे हैं और लगभग हर एक व्यक्ति की जेब मे कोई न कोई केमरा होता है और रोजाना लाखों तस्वीरें क्लिक की जाती और सोश्ल मीडिया पर अपलोड की जाती हैं! दूसरी तरफ फोटोग्राफी मे बहुत ज़्यादा प्रतियोगिता भी है तब आपके मन मे ये सवाल ज़रूर आता होगा की क्या ऐसे समय मे फोटोग्राफी मे करियर बनाना सही फेसला होगा? यदि इसमे जाते हैं तो क्या कामयाबी मिलेगी?
मेरा मानना है की जिस तेज़ी से मार्केट मे केमरे बढ़ रहे हैं और कॉम्पटिशन बढ़ रहा है उसी तेज़ी से ही मार्केट मे फोटोग्राफी की डिमांड भी बढ़ रही है! आज लगभग हर बिज़नस को अपने लिए शानदार फोटोग्राफी और विडियो ग्राफी करवानी पड़ती है चाहें वो छोटा हो या बड़ा हो क्यूंकी आज उस बिज़नस को भी अपनी प्रेजेंस इंटरनेट पर रखना बहुत ज़रूरी है! आज लगभग सभी लोग अपनी वेडिंग्ज की या अन्य पार्टीज़ की अच्छी फोटोग्राफी ज़रूर करवाते हैं जबकि पहले ऐसा सबके लिए करवाने का चलन नहीं था! फोटोग्राफी की मार्केट आज जितनी बड़ी कभी नहीं थी और इसका दायरा भी बढ़ता ही जा रहा है! हाँ ये भी सत्य है की आज के समय मे लोगों मे फोटोग्राफी को लेकर काफी अच्छा सैन्स भी आ चुका है जो पहले नहीं था! आज लोग फोटोग्राफी और अच्छी फोटोग्राफी का अंतर बहुत आसानी से समझते हैं और उनको तकनीकी जानकारी भी अच्छी ख़ासी है, तो ऐसे मे केवल सिरियस लोग ही फोटोग्राफी को अपना करियर बनाने की सोचें क्यूंकी आपको किसी भी अन्य एक्सपर्ट के बराबर ही यहाँ परफ़ोर्म करना होगा जिसके बिना आपका काम नहीं चलेगा!
जिस प्रकार अच्छे से अच्छा ब्रुश हाथ मे होने भर से ही आप अच्छी पेंटिंग्स नहीं बना सकते ठीक उसी तरह आप अच्छे से अच्छा और महंगे से महंगा केमरा खरीद लेने भर से ही अच्छी फोटोग्राफी नहीं कर सकते! आपको समझना होगा की अच्छी पेंटिंग कलाकार के दिमाग मे होती है वो बस अच्छे ब्रुश से उसे कागज़ पर उतार देता है ठीक उसी तरह अच्छी पिक्चर फोटोग्राफर के दिमाग मे होती है वो उसे बस केमरे मे बना कर रेकॉर्ड कर लेता है! याद रखिए की केमरा एक टूल है और टूल जितना अच्छा होगा वो उपयोग करने वाले को अपने काम को आसानी से करने मे मदद करता है उसे क्रिएट नहीं करता, क्रिएट तो उस टूल को उपयोग करने वाला ही करता है! तो इस प्रकार फॉटोग्राफर पिक्चर क्लिक नहीं करता, पिक्चर को क्रिएट करता है! और अच्छी पिक्चर को क्रिएट करने के लिए क्रेयशन सैन्स का होना ज़रूरी है ! और क्रेयशन सैन्स ऐसी चीज़ नहीं है जो बस किसी खास व्यक्ति को ही हासिल हो सके, इसे कोई भी हासिल कर सकता है बशर्ते उसमे इसके लिए बहुत ललक हो, सीखने का जज़्बा हो, महनत और लगन से लगे रहने का जुनून हो! वेसे यही सेम चीज़ किसी भी अन्य प्रोफेशन मे कामयाबी के लिए भी उतनी ही ज़रूरी हैं!
अब जबकि आप ये पक्ष समझ चुके हैं तो मे आपको अगले पक्ष के बारे मे बताता हूँ की आप केसे इसमे करियर बना सकते हैं? देखिये अब जबकि आपने ये ठान लिया है की मुझे फोटोग्राफी मे ही करियर बनाना है तब आप ये समझिए
फोटोग्राफी मे तीन हिस्से होते हैं- कला, विज्ञान, और व्यवसाय! अब यदि आप इन तीनों हिस्सों पर अपनी पकड़ बना लेते हैं तो आप एक कामयाब फॉटोग्राफर बन सकते हैं! फोटोग्राफी मे आकर्षित करने वाले ऐंगल्स उसकी कला का एक हिस्सा हैं, चमत्कारी लाइटिंग उसका एक विज्ञान पक्ष है और आप अपनी तसवीरों के जरिये पेसा बना पाते हैं या नहीं ये उसका व्यव